उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

फीस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी विद्यालयों पर कसा शिकंजा, दिए सख्त निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन प्राइवेट स्कूलों में दो बहनें पढ़ रही हैं उनमें से एक फीस माफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा नहीं कर सकते तो संबंधित विभाग इसे सुनिश्चित करा सकता है। विभाग एक छात्रा की ट्यूशन फीस निजी स्कूल को दे सकता है।

योगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की।

शिक्षा विभाग को दी जिम्मेदारी
यूपी सीएम ने कहा कि दो बहनें एक स्कूल में पढ़ रही हैं तो उन स्कूलों को एक छात्रा की फीस माफ करें। योगी ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग को स्कूलों को इसलिए प्रेरित करना होगा कि वह एक छात्रा की फास न लें। इससे बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम हो सकेगा।

लाल बहादुर शास्त्री और गांधी को किया नमन
योगी ने कहा कि आज हम सबको स्वतंत्रता आंदोलन के दो महान योद्धाओं और आजाद भारत को एक नई दिशा देने वाले महापुरुषों की पावन जयंती कार्यक्रम में सहभाग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं पावन जयंती व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती कार्यक्रम के अवसर पर सरकार की ओर से दोनों महापुरुषों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

Related Articles

Back to top button