उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद डिंपल करेंगी आशा-आंगनबाड़ी वर्करों के ट्रेनिंग की शुरुआत

saलखनऊ. कन्नौज की सांसद डिंपल यादव बुधवार को आशा और आंगनबाड़ी वर्करों के ज्वॉइंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन बीकेटी के साढामऊ स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल में किया गया है। यहां डिंपल पोषण मिशन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।सीखेंगे बातचीत के तौर-तरीकेआशा वर्करों को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर प्रोजेक्ट करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए लखनऊ स्थित स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को 11 मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़ा जाएगा। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अरविंद कुमार ने बताया कि इन केंद्रों पर आशा वर्करों को वर्चुअल क्लासरूम के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें बातचीत के तौर-तरीकों के गुर भी सीखाएं जाएंगे।वर्चुअल क्लास के जरिये होगा मेकओवरजननी सुरक्षा योजना से जुड़े आशा वर्करों के लिए 11 क्षेत्रीय स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र सीधे राजधानी से जुड़ेंगे। वर्चुअल क्लास के जरिये आशा वर्करों का मेक ओवर भी किया जाएगा, जिससे उन्हें और प्रोत्साहन मिल सके। राज्य में आशा के डेढ़ लाख पद हैं। इनमें से एक लाख 30 हजार पदों पर अभी आशा कार्यकर्ता काम कर रही हैं, जबकि बाकी पदों पर आशा कार्यकर्ताओं के भर्ती के आदेश मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दिए हैं।

Related Articles

Back to top button