लखनऊस्पोर्ट्स

नीलम देवी टी20 क्रिकेट लीग : क्रिकेट बडीज फाइनल में

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमिताभ पाठक (74) के अर्धशतक व अरविंद मिश्रा (चार विकेट) की गेंदबाजी से क्रिकेट बडीज ने श्रीमती नीलम देवी टी20 क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में व्यूज एडवरटाइजिंग को 14 रन से मात दी। चौक स्टेडियम पर क्रिकेट बडीज ने अमिताभ पाठक (74 रन, 56 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक, अजय कुमार (32) व हैदर रजा (23) की पारी से निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 157 रन बनाए।
व्यूज एडवरटाइजिंग से समी ने पांच व सुमित गुप्ता ने दो विकेट चटकाए। जवाब में व्यूज एडवरटाइजिंग की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। दीपक सिंह (56) व समी (34) ही टिक कर खेल सके। क्रिकेट बडीज से अरविंद मिश्रा ने चार जबकि जयदेव बिष्ट व मनीष मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके।
लखनऊ वेटरन की जीत में प्रदीप के हैट-ट्रिक सहित पांच विकेट 
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप वर्मा (हैट-ट्रिक सहित 5 विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ वेटरन ने यूपी अंतर जिला वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर वेटरन को 117 रन से हराया।
आरडीएसओ स्टेडियम पर लखनऊ वेटरन ने हिमांशु (58 रन, 36 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), संदीप (48) व पीयूष (44) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में छह विेकेट गंवाकर 190 रन बनाए। कानपुर वेटरन से काली चंद्र बाजपेयी व पवन अग्रवाल को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में कानपुर वेटरन निर्धारित ओवर में 73 रन ही बना सका। अभिषेक (21), राकेश (17) व संजय (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ वेटरन से प्रदीप ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर पांच विकेट झटके। पीयूष को तीन व संदीप को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button