मनोरंजन

सिद्धू को कपिल के शो में जाना पड़ सकता है महंगा

चंडीगढ़। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को कपिल शर्मा के शो पर फिर ठहाके लगाते नजर आए। लेकिन उनके ठहाके उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहे हैं। सिद्धू पर अकाली दल ने निशाना साधा और कहा कि मंत्री के पास जनता के लिए समय नहीं है, टीवी शो के लिए समय है। सिद्धू के खिलाफ लाभ के पद मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले वकील हरिचंद अरोड़ा ने कहा कि वह अगला कदम उठाने से पहले मंगलवार को सिद्धू के खिलाफ दर्ज गैर इरादतन हत्या के मामले की सुनवाई का इंतजार करेंगे। अगर सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ फैसला सुनाता है तो वह सिद्धू के टीवी शो को लेकर कोई कदम नहीं उठाएंगे।
   लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट से सिद्धू को राहत मिली तो वह यह मामला कोर्ट में उठाएंगे। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरिचंद अरोड़ा द्वारा दायर याचिका को पिछले साल 10 अक्टूबर को इसलिए निरस्त कर दिया था, क्योंकि चैनल ने कपिल शर्मा के शो को बंद कर दिया था। अरोड़ा ने अपनी याचिका में कहा था कि सिद्धू एक कैबिनेट मंत्री हैं और वह पैसे कमाने के लिए किसी दूसरे व्यवसाय को नहीं अपना सकते। उधर अकाली दल ने कहा है कि सिद्धू का टेलीविजन शो के लिए काम करना गलत है और यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। बता दें कि पंजाब सरकार पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में क्लीन चिट दे चुकी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल की सलाह के आधार पर कहा था कि सिद्धू का टेलीविजन चैनल के लिए काम करना नियमों का उल्लंघन नहीं है।

Related Articles

Back to top button