अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। दूसरी ओर, कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रम सील किए गए हैं। दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इमसें गृह सचिव रामनिवास, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल, आईबी चीफ मौजूद हैं।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया। उसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और सेना की सुरक्षा में पहले वेस्टर्न कमांड ले जाया गया। वहां उनका मेडिकल चेकअप कराया गया।
पीजीआई के डॉक्टरों की टीम की उनका चेकअप किया और फिर उन्हें एयरलिफ्ट करके रोहतक की सुनारिया जेल यानी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ले जाया गया। वहां उन्हें पहले गेस्ट हाउस में रखा गया, फिर अप्रूवल सेल में शिफ्ट किया गया।
दूसरी ओर, राम रहीम के रोहतक जेल आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले भर में जगह जगह पर नाकेबंदी की गई है। वीडियोग्राफी कराई जा रही है, हर आने जाने वाले नजर रखी जा रही है और गाड़ियों के नंबर नोट किए जा रहे हैं।
53 करोड़ के बंगले में रहती है यह हॉलीवुड सिंगर…
इस दौरान डेरामुखी को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। कानून व्यवस्था को देखते हुए डेरामुखी को सेना के हेलीकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल भेजा दिया गया। कोर्ट को फैसला आते ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में समर्थक हिंसा और आगजनी पर उतर आए।
पंचकूला में बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और 250 लोग जख्मी हो गए। इनमें 60 पुलिस वाले हैं। इसके अलावा सिरसा में भी चार लोगों के मरने की खबर है।
बाबा के खिलाफ आए फैसले से भड़के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए और पंचकूला से दिल्ली तक हिंसा का तांडव शुरू कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने बैठकें शुरू कर दी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
वही इस दौरान उग्र भीड़ ने पंचकूला में सरकारी इमारतें और 100 से ज्यादा वाहन पुलिस के सामने ही आग के हवाले कर दिए गए। देखते ही देखते आग की यह लपटें हरियाणा के अन्य जिलों और पंजाब में फैल गईं। हरियाणा में 2500 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया।