उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

सीएम अखिलेश का मथुरा दौरा आज, करेंगे रुद्र कुंड का लोकार्पण

cm mathuraआगरा: सीएम अखिलेश यादव बुधवार को मथुरा के गोवर्धन में रुद्रकुंड के पुनर्रुद्धार का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान खास तौर पर काशी से बाबा विश्‍वनाथ के सचल विग्रह पधार रहे हैं। सीएम काशी विश्‍वनाथ के डोले के साथ रुद्रकुंड की परिक्रमा करेंगे। वह कुंड के लोकार्पण की प्रतीक शिलाप‍ट्ट का अनावरण कर पूजा भी करेंगे। इस दौरान 14 डमरू वादक विशाल डमरुओं का वादन करेंगे। बाद में सीएम वृंदावन के अक्षय पात्र और मथुरा के राजकीय संग्रहालय का भी भ्रमण करेंगे। अखिलेश यादव बुधवार की सुबह 11 बजे हेलिकॉप्‍टर से मथुरा के जतीपुरा स्थित हेलिपैड पर पहुंचेंगे। यहां से कार से गोवर्धन स्थित रुद्रकुंड जाएंगे। रुद्रकुंड के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद वह हेलिकॉप्‍टर से वृंदावन पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12 बजे अक्षय पात्र स्थित इस्‍कॉन मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वापस हेलिकॉप्‍टर से सीएम पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड की ओर रवाना होंगे। यहां से वह दोपहर 1.20 बजे राजकीय संग्रहालय पहुंचेंगे। यहां भ्रमण के बाद सीएम आगरा और मथुरा के लिए रेडियो टैक्‍सी को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत करेंगे। करीब सवा दो बजे सीएम वापस हेलिकॉप्‍टर से सैफई के लिए लौट जाएंगे। यहां से राजकीय विमान से लखनऊ पहुंचेंगे।
सीएम जिस रुद्रकुंड का लोकार्पण करेंगे, उसका पुनर्रुद्धार द ब्रज फाउंडेशन के सहयोग से हुआ है। फाउंडेशन के विनीत नारायण ने बताया कि खास आयोजन के दौरान काशी के महंत राजेंद्र प्रसाद तिवारी के सानिध्‍य में गोवर्धन के जतीपुरा स्थित गंगाधाम से रुद्रकुंड तक बाबा विश्‍वनाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें सीएम अखिलेश भी हिस्‍सा लेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मथुरा में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त कर दी गई है। यहां पर पुलिस के दो हजार जवान तैनात किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button