ज्ञान भंडार

सीएम ने बहल की पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति को किया सम्मानित

download (27)स्तक टाइम्स/एजेंसी नई दिल्ली:  सीएममनोहर लाल ने बहल की पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति को पर्यावरण संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष डाॅ.एनपी गौड़ को करनाल स्थित एनडीआरआई के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह सम्मान मिला समिति को मिले राज्य पुरस्कार की खुशी की लहर बहल से देशभर के कोने में बसे बहलवासियों में व्याप्त है। सम्मान समारोह में समिति के जयप्रकाश शर्मा जेपी, डॉ.वीरेंद्र श्योराण, सुशील केडिया तथा पुरुषोत्तम आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा 1 नवंबर 2014 को सीएम मनोहर लाल के आह्वान पर शुरू हुए स्वच्छता अभियान बहल के लोगों ने निरंतर चलाया और सफाई की मिसाल कायम की। पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण समिति के रहनुमाई में चले अभियान को जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। बहल में स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर 2012 को प्रवासी बहल वासियों के आह्वान पर शुरू हुआ। सूरत में व्यवसायी कैलाशचंद चौधरी, कलकत्ता में व्यवसायी सूरजभान अग्रवाल तथा राजेश चौधरी ने कस्बे की सफाई व्यवस्था के लिए पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन किया। स्वच्छता अभियान को कस्बे की प्रमुख शिक्षण संस्थान बीआरसीएम के अध्यक्ष एवं उद्योगपति हरिकिशन चौधरी का मार्गदर्शन सहयोग भी इस अभियान का हिस्सा रहा है।

Related Articles

Back to top button