ब्रेकिंगराष्ट्रीय

सीतारमण ले रही हैं बॉर्डर पर हालात का अपडेट, रक्षा मंत्री के घर तीनों सेना प्रमुखों की बैठक


नईदिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री ने अपने घर पर एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें तीनों सेना के प्रमुख पहुंचे हैं. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को ताजा हालात की जानकारी देंगे. इस बैठक में जो जानकारी मिलेगी उसे शाम 6.30 बजे होने वाली सीसीएस की बैठक में साझा किया जाएगा. आपको बता दें शाम 7 बजे पीएम मोदी के घर पर भी केंद्रीय कमेटी की बैठक होने वाली है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तानी एयरफोर्स के एफ-16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है. पाकिस्तान का ये विमान भारतीय एयरफोर्स ने मार गिराया था. इस विमान ने राजौरी सीमा पर भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद भारत की कार्रवाई में ये नीचे जा गिरा था. पाकिस्तानी वायुसेना का ये विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके में गिरा था।  रिपोर्ट के मुताबिक इसका मलबा भी मिल गया है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है क्योंकि वो लगातार इस बात से इनकार कर रहा था कि उनका कोई विमान भारतीय कार्रवाई में नष्ट हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी चीफ बाजवा ने बुधवार को पाकिस्तान के सांसदों के साथ वीडियो कॉल से बातचीत की. जिसमें बाजवा ने भारत की जवाबी कार्रवाई का अंदेशा जताया है.

Related Articles

Back to top button