लखनऊ

सी.एम.एस. छात्रों ने बिखेरी शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा

  • सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन


लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ, जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व एकता प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों जैसे इन्क्रेडिबल इण्डिया, माता-पिता को समर्पित कव्वाली, प्रार्थना गीत एवं नृत्य, माॅडल यूनाईटेड नेशन, लघु नाटिका आदि को अभिभावकों ने खूब सराहा। समारोह का खास आकर्षण रहा कि इसमें अभिभावकों ने भी जोरदार ढंग से भागीदारी की एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत गीत ‘जैसा तुम सोचोगे, वैसा बन जाओगे’ की भावपूर्ण प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। कुल मिलाकर यह शानदार समारोह 21वीं सदी के अनुरूप सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एवं बोल्डर शिक्षा पद्धति’ से अवगत कराने में सफल साबित हुआ। इससे पहले, दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का विधिवत् शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि श्री प्रकाश गुप्ता, डिप्टी हाई कमिश्नर आफ इण्डिया टू इण्डोनेशिया, शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन, सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी, प्रधानाचार्या वीरा हजेला एवं छात्रों की माताओं ने सम्मिलित रूप से ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है। घर में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या वीरा हजेला ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग की बदौलत ही यह कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा है। अभिभावक ही बालक में निहित प्रतिभा को विकसित करने का सुअवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।

Related Articles

Back to top button