सुरेश वाडेकर भजन सम्राट और मैं बिग बॉस हूं : अनूप जलोटा
मुम्बई : अनूप जलोटा और सुरेश वाडेकर की मौजूदगी में शेमारू ने एंटरटेन्मेंट ने भक्ति स्टूडियो लॉन्च करने की घोषणा की। इस स्टूडियो के द्वारा धार्मिक संगीत के क्षेत्र में इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को पेश किया जाएगा। इन युवा सितारों को इंडियन डिवोशनल म्यूज़िक इंडस्ट्री की दिग्गज़ हस्तियों अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर और सरोज खान द्वारा मेंटर किया जाएगा। ये प्रतिभागी इंडस्ट्री की दिग्गज़ हस्तियों की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। शेमारू भक्ति स्टूडियो द्वारा एक समयावधि में 100 से अधिक डिवोशनल वीडियोज़ को रिलीज़ किया जाएगा। लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेमारू एंटरटेन्मेंट के सीईओ हिरेन गढ़ा ने कहा कि शेमारू भक्ति स्टूडियो एक समकालीन डिवोशनल पफॉर्मेट है, जो युवा प्रतिभाओं को सफलता के रास्ते पर चलने और उन्हें मशहूर बनने का अवसर देगा।
अनूप जलोटा ने कहा कि शेमारू भक्ति स्टूडियो के साथ जुड़कर और नई पीढ़ी के कलाकारों को अपनी शिक्षा और विशेषज्ञता प्रदान करके मुझे खुशी हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने सुरेश वाडेकर को भजन सम्राट और अनुराधा पौंडवाला को भजन क्वीन बताते हुए खुद को भजन सम्राट की बजाय भक्ति संगीत का बिग बॉस बता डाला। सुरेश वाडेकर ने कहा कि शेमारू ने डिवोशनल इंडस्ट्री में इस अंतर को समझा है और अपनी नई पेशकश