राष्ट्रीय

सुषमा के बयान पर देश को गुमराह किया जा रहा है: अनंत कुमार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर कांग्रेस के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुषमा के बयान के बारे में देश को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा सुषमा बार-बार कह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग सम्मेलन हुए। जिस सम्मेलन की कांग्रेस बात कर रही है उसमें सुषमा स्वराज बोली ही नहीं। इसलिए उसको लेकर के विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का कोई मतलब नहीं है। चीनी राजदूत से राहुल गांधी के मिलने के बारे में अनंत कुमार ने कहा है कि पहले सरकार का पक्ष जानना चाहिए था। फिर उनको चीनी राजदूत से मिलना चाहिए था।

बता दें कि गुरूवार को विदेश नीति पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक हुई। विपक्ष के तमाम सवालों और आरोपों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। मगर कांग्रेस नेता उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। जिसके बाद वह सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि सदन में सुषमा स्वराज ने झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सुषमा अपने बयान पर माफी मांगे, नहीं तो उन्हें विशेषाधिकार हनन का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button