व्यापार

सेंसेक्स ने लगाई 400 से अधिक अंक की छलांग

दस्तक टाइम्स एजेंसी/रिजर्व बैंक द्वारा रेट कट की संभावनाओं के बीच शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में आज तेजी पर खुले। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 300 अंकों की रैली की और कुछ ही समय बाद यानी 9 बजकर 34 मिimagesनट पर यह 423 अंक छलांग लगाकर 23,425 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में भी तेजी दिखाया दी। यह 7000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 124 अंकों की तेजी के साथ 7,112 के स्तर पर चला गया। सेंसेक्स में जहां यह तेजी 1.84 फीसदी की रही वहीं निफ्टी में यह 1.79 फीसदी रही।

बैंकिंग स्टॉक्स में इसी के चलते लिवाली का दौर देखा जा रहा है। बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखी गई और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.2 फीसदी बढ़ा। कल यानी सोमवार को बजट डे पर शेयर बाजार में उठापटक का तगड़ा दौर देखा गया।

Related Articles

Back to top button