व्यापार

सेंसेक्स 27 अंक गिरा

भारतीय बाज़ार में गुरुवार को भी तेजी के साथ खुला. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहकर उतार- चढ़ाव लगा रहता है. इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, कि कब बाजार इस स्थिति से उभर पायेगा. वैश्विक कमजोरी का असर घरेलू बाज़ार पर दिखाई दे रहा है.सेंसेक्स 27 अंक गिरा

गुरुवार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक में तेजी नजर आई थी .सुबह 10 :18 बजे सेंसेक्स 39 अंको की तेजी के साथ 33,639 के स्तर पर कारोबार कर रहा था . वहीँ निफ़्टी में भी तेजी दिखाई दे रही थी और वह 05 अंकों की तेजी के साथ 10445 पर कारोबार कर रहा था . जबकि दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 39 की तेजी के साथ 33,639अंकों के स्तर पर कारोबार करता पाया गया था , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 05अंक की तेजी के साथ 10,445 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा था .

लेकिन गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो बाजार का माहौल बदला हुआ था, तेजी की जगह गिरावट ने ले ली थी.सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 33573 पर बंद हुआ, वहीँ निफ़्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 10423 पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट नजर आई. बीएसई 27 अंकों की गिरावट के साथ 33573 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 16 अंकों की गिरावट के साथ 10423 पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button