टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

सेनेगल को हराकर नॉकआउट में पहुंचा कोलंबिया

समारा  । रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में गुरुवार को सेनेगल और कोलंबिया के बीच मैच खेला गया। कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है। कोलंबिया ग्रुप एच में नंबर तीन पायदान पर थी। उसे नॉकआउट में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। कोलंबिया की ओर से येरी मिना ने मैच के 74वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।
कोलंबिया और सेनेगल पहले हाफ में बिना किसी गोल के 0-0 की बराबरी पर रहीं। सेनेगल ने पूरे मैच के दौरान कई बार गोल के मौके बनाए, लेकिन हर बार चूक गई। इस हार के साथ ही सेनेगल का ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म हो गया।
उल्लेखनीय है कि सेनेगल को अगले राउंड में पहुंचने के लिये केवल ड्रॉ की जरूरत है लेकिन यदि कोलंबिया मैच जीतता है और ग्रुप की अन्य टीम जापान भी अपना मैच वोलगोग्राद में पोलैंड से जीत जाती है तो सेनेगल को घर जाना पड़ सकता है। दूसरी ओर
कोलंबिया भी मात्र ड्रॉ से क्वालीफाई कर लेती है, लेकिन केवल जापान के हारने की स्थिति में। जापान और सेनेगल दोनों के पास चार चार अंक हैं जबकि कोलंबिया के पास तीन अंक हैं।

Related Articles

Back to top button