व्यापार

सेबी निगरानी प्रणाली को बनाएगा और बेहतर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_14_17_246232856sebi-llमुंबई: बाजार नियामक सेबी की बाजार के निगरानी तंत्र की व्यापक समीक्षा और बाजार में साठगांठ करने वालों को दूर रखने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने की योजना है। साथ ही नियामक हाल में मिले नए अधिकारों के तहत प्रवर्तन प्रक्रिया को भी दुरस्त करेगा। सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कहा, “हमें बदलते लक्ष्यों को हासिल करना होता है। बदलती प्रणाली की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्राथमिकताओं और रणनीति में समन्वय की जरूरत होती है।” उन्होंने कहा, “सेबी समय के साथ आई नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय पूंजी बाजार आने वाले वर्षों में नई ऊंचाई पर पहुंचे।”नियामक की सालाना रिपोर्ट में चेयरमैन के बयान में सिन्हा ने आगे कहा कि सेबी की सभी मध्यस्थों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जोखिम आधारित निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की योजना है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के प्रवर्तन के लिहाज से 2014-15 हमारे लिए उल्लेखनीय रहा। कई अनियमित सामूहिक निवेश योजनाएं सामने आई जिसमें निवेशकों को चूना लगा। इन मामलों में सेबी ने कार्रवाई की। सिन्हा ने कहा, “गड़बड़ी करने वालाी इकाइयों और व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और जुर्माने लगाए गए।” उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति बाजार दुनिया के बेहतर नियमित बाजारों में से एक है।

Related Articles

Back to top button