टॉप न्यूज़व्यापार

सैमसंग ने दुनिया का सबसे पतला गैलेक्सी टैब एस उतारा

samबेंगलुर: कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है। इसकी कीमत 39,400 रुपये है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5़6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है। सैमसंंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक उत्पाद विपणन मनु शर्मा ने यहां संवाददाताआें से कहा, यह उपकरण तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री आज से ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है। इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है।

Related Articles

Back to top button