व्यापार

सोना 180 रुपए लुढ़का, चांदी 115 रुपए टूटी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
goldनई दिल्लीः सप्ताहांत पर हुई भारी तेजी के बावजूद बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव और स्थानीय मांग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपए उतरकर 26,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और चांदी 115 रुपए गिरकर 35,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। न्यूयार्क एवं लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में सोना हाजिर 6 प्रतिशत गिरकर 1136.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गया और अमरीकी सोना वायदा 5.1 प्रतिशत गिरकर 1136.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीकी फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना के साथ ही डॉलर में हुए उतार-चढ़ाव के कारण पीली धातुओं पर दबाव बना। इसके साथ ही चीन में एक सप्ताह बाजार बंद रहने के कारण मांग गिरने से भी इस पर नकारात्मक असर पड़ा है। हालांकि शुक्रवार को अमरीका के गैर कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों के उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से ब्याज दरों में फिलहाल बढ़ौतरी टलने की संभावना से दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही लेकिन यह बढत भी सप्ताहांत पर इसे गिरावट से उबारने में सफल नहीं रहा। सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। यह सोमवार को 15 डॉलर प्रति औंस रही थी।

Related Articles

Back to top button