व्यापार

सोनी एक्सपेरिया सी4 : बेहतरीन कैमरा, लेकिन महंगा

सोनी एक्सपेरिया सी4नई दिल्ली। सोनी की एक्सपेरिया शृंखला के तहत पेश 23,75० रुपये कीमत वाला नया स्मार्टफोन सी4 एक मध्यम श्रेणी का फोन है, लेकिन इस श्रेणी में दूसरी कंपनियों के कई फोन कम कीमत पर उपलब्ध होने के कारण इसे महंगा माना जा सकता है। सी4 स्मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर हैं। यह हल्का है, जल रोधी है और स्क्रैच रोधी है। इसका कैमरा 13 मेगा फिक्सेल का है और फ्रंट कैमरा पांच मेगाफिक्सेल का है।फोन में ‘पार्टीशेयर’ एप भी है, जिसके सहारे उपयोगकर्ता संगीत और फोटो कई लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
फोन में 4जी एलटीई के दो सिम स्लॉट हैं। इसमें 128 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट है।कैमरे के हाई डेफनीशन स्क्रीन के कारण यह हाई क्वालिटी वाले फिल्म और वीडियो देखने में अलग मजा देने में सक्षम है। ध्वनि के मामले में यह स्मार्टफोन की दुनिया में बेजोड़ है।इसकी बैटरी 2,6०० एमएएच की है और फोन को बैटरी सेवर मोड ‘स्टैमिना मोड’ पर भी चलाई जा सकती है।फोन में हालांकि कुछ नकारात्मक पक्ष भी हैं। इसकी डिजाइन और इंटरफेस में कुछ भी नया नहीं है। सोशललाइफ एप में कुछ सुधार की जरूरत है।
यह फोन थोड़ा महंगा है, क्योंकि इसकी जैसी खासियतों वाले दूसरी कंपनियों के फोन इससे कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं।बेहतरीन कैमरे की वहज से हालांकि सेल्फी या नजारों को कैद करने में रुचि रखने वालों के लिए यह लपक लेने वाला फोन माना जा सकता है।फोन में बाजार में उपलब्ध सामान्य स्मार्टफोनों में मौजूद अन्य सभी सुविधाएं भी हैं।

Related Articles

Back to top button