व्यापार

सोने का भाव अब तक के रिकार्ड स्तर पर, 550 रुपए बढ़कर 38 हजार 470 रुपये प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली : सोने का भाव गुरुवार को पहली बार 38 हजार रुपए के ऊपर पहुंच गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दिल्ली में रेट 550 रुपए बढ़कर 38 हजार 470 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यह अब तक सबसे ज्यादा है। 99.5 प्रतिशत शुद्ध सोने की कीमत भी 550 रुपए बढ़कर 38 हजार 300 रुपए हो गई। सोने के रेट में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है। बुधवार को 1,113 रुपए का उछाल आया था। गुरुवार को चांदी का भाव 630 रुपए बढ़कर 44,300 रुपए प्रति किलो हो गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच ट्रे़ड वॉर की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट 1,500 डॉलर प्रति औंस के आस-पास बना हुआ है। यह 2013 के बाद सबसे ज्यादा है। उधर, घरेलू अर्थव्यवस्था की चिंताओं की वजह से देश में भी सोने की मांग बढ़ी है। आरबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान बुधवार को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया। मांग और निवेश में कमी को देखते हुए आरबीआई ने ऐसा किया। चांदी के भाव में भी जोरदार तेजी आई। यह 630 रुपए बढ़कर 44,300 रुपए प्रति किलो हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्के बनाने वालों की ओर से मांग बढ़ने से चांदी के रेट में इजाफा हुआ। साप्ताहिक डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 745 रुपए बढ़कर 43,730 रुपए हो गया। सॉवरेन गोल्ड 700 रुपए बढ़कर 28,500 रुपए प्रति 8 ग्राम हो गया। चांदी के सिक्कों के भाव में भी 1 हजार रुपए की तेजी आई। खरीदारी के लिए भाव 87 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा और बिकवाली के लिए 88 हजार रुपए हो गया।

Related Articles

Back to top button