व्यापार

अमेजन ने भारत में सात नए आपूर्ति केंद्र खोले

amzon

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

नयी दिल्ली। त्यौहारी सीजन से पहले लाजिस्टिक परिचालन को दुरस्त करने के लिए आनलाइन खुदरा विक्रेता अमेजन ने अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में सात नए आपूर्ति केन्द्र :फुलफिलमेंट सेंटर: खोले हैं। इस तरह से अब देश में अमेजन के 20 फुलफिलमेंट सेंटर परिचालन में आ गए हैं जो 10 राज्यों में 16 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह में स्थित हैं। इन केंद्रों से कंपनी को आपूर्ति में तेजी लाने में मदद मिलेगी क्योकि उसे फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी आनलाइन खुदरा कंपनियों से कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने नागपुर, गुड़गांव और पुणे में भी ये केन्द्र खोले हैं।

Related Articles

Back to top button