राज्य

स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक का परिणाम 67.57 प्रतिशत, लड़कियों ने मारी बाजी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 67.57 प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा की मैरिट सूची में मिनरवा स्कूल घुमारवीं की ईशा चौहान ने 700 अंकों में से 694 अंक प्राप्त कर 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक का परिणाम 67.57 प्रतिशत, लड़कियों ने मारी बाजी

-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के इितहास में यह पहली बार है कि दसवीं की छात्रा ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही है।

-मैरिट सूची में 26 स्थानाें पर लड़कियों व 7स्थानों पर लड़कों ने कब्जा जमाया है।

राहुल की 109 वर्षीय दादी ने ली आखरी सांस, सोनिया से भी पहले थीं विदेशी बहू

-एसबीएन पब्लिक स्कूल नाहन की रिया चौहान ने 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रही।

-एबीएम हाई स्कूल खुंडियां के निखिल राणा, एस विद्या मंदिर स्कूल घुमारवीं की अर्पणा, एसवीएनएम पब्लिक स्कूल कंदरौर की वनिशका ने 98.86प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
– बोर्ड द्वारा घोषित मैरिट सूची में प्रथम दस स्थानों में 33 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है।
-इनमें से केवल मात्र एक ही सरकारी स्कूल एलएम गर्वनमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल परोल जिला हमीरपुर की छात्रा शिवाली ने 97.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश भर में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों ने हिन्दी, विज्ञान, गणित जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में रिकॉर्ड बनाया है।
-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस मर्तबा प्रदेश भर में नकल रोका अभियान के तहत प्रदेश के कुछ निजी चिन्हित स्कूलों में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए थे जिससे नकल रोकने के अभियान में बोर्ड को भारी सफलता मिली है।
15 दिनों के भीतर आवेदन करें पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए
 
-बोर्ड सचिव ने बताया कि जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह प्रति उत्तरपुस्तिका पुनर्मूल्यांकन शुल्क 400 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका की दर से परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर 24 मई तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करें।
 
ऑफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों को यह फार्म बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 
कंपार्टमेंट के परीक्षार्थी एक माह के भीतर करें आवेदन…
मार्च 2017 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई वह परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि से एक माह के भीतर बिना विलंब शुल्क अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन जून 2017 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भर सकते हैं।
 
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन…
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के धर्मशाला स्थित मुख्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242139, 242148, 242149, 242119, 242151 व 242128पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
 
प्रदेश के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। मैरिट लिस्ट में दर्शाए गए अंक 700 में से हैं।
 
बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 -17 में 115311 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 76855 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 16564 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई।

क्रमांक नाम प्राप्त अंक प्रतिशत स्कूल का नाम

(700 में से)

1 ईशा चौहान 694 99.14 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

2 रिया चौहान 693 99 एसबीएन पब्लिक स्कूल नाहन, जिला सिरमौर

3 निखिल राणा 692 98.86 एबीएम हाई स्कूल खुंडियां, जिला कांगड़ा

3 अर्पणा 692 98.86 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

3 वंशिका 692 98.86 एसवीएनएम पब्लिक स्कूल कंदरौर, जिला बिलासपुर

4 पर्व शर्मा 690 98.57 लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे, जिला हमीरपुर

5 मयंक ठाकुर 689 98.43 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

5 अदिती सिंह 689 98.43 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

5 शालिनी 689 98.43 न्यू ऐरा स्कूल ऑफ साइंसिज छतड़ी, जिला कांगड़ा

6 साक्षी शर्मा 688 98.29 एसवीएनएम पब्लिक सीसे स्कूल कंदरौर, जिला बिलासपुर

6 दिवांशी शर्मा 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

6 आम्या विक्रमाराजे 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

6 अंशिका 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

7 अंशिता शर्मा 687 98.14 गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा, जिला हमीरपुर

7 स्वाति 687 98.14 हिम सर्वोदय सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

7 अांचल कुमारी 687 98.14 एबीएम सीसे स्कूल पाहड़ा, जिला कांगड़ा

8 आशीष कलसी 686 98.00 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

8 नमिता 686 98.00 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का भरो जिला ऊना

8 अमित कुमार 686 98.00 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

8 प्रीति बिरसंता 686 98.00 करियर एकेडमी नाहन, जिला सिरमौर

9 शिवानी शर्मा 685 97.86 न्यू ब्राइट सन मॉडल हाई स्कूल बड़सर, जिला हमीरपुर

9 अर्पूवा 685 97.86 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

9 साक्षी वर्मा 685 97.86 डॉ. विजय मैमोरियल स्कूल धर्मपुर, जिला मंडी

9 स्वाती 685 97.86 सीसे मॉडल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन, जिला मंडी

10 अंजलि नड्‌डा 684 97.71 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

10 शुभांगिनी 684 97.71 सरस्वती विद्या मंदिर मोहिन, जिला मंडी

10 तरूशी 684 97.71 बिनवा पब्लिक स्कूल बैजनाथ, जिला कांगड़ा

10 अनिका 684 97.71 आरएनटी पब्लिक स्कूल ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा

10 सानिया शर्मा 684 97.71 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का भरो जिला ऊना

10 सुजाया शर्मा 684 97.71 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

10 आदित्य राठौर 684 97.71 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

10 राेहित कुमार 684 97.71 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

10 शिवाली 684 97.71 एलएम गर्वनमेंट सीसे स्कूल परोल, जिला हमीरपुर

Related Articles

Back to top button