व्यापार

स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते सोना, चांदी लुढ़के

gold jwelsनई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफाबाजार में सोने के भाव गिरकर एक माह के निचलते स्तर 28100 रुपए प्रति दस ग्राम रह गये। वहीं औद्योगिक क्षकइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में कमी के चलते चांदी के भाव भी नीचे आ गये। बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी ब्याज दरों में निश्चित वृद्धि के अनुमानों के कारण कमजोर वैश्विक रूख तथा डालर की मजबूती से निवेश के लिहाज से सोने की अपील कम होने के कारण स्टाकिस्टों ने बिकवाली की जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले वैश्विक बाजार में सप्ताह के दौरान सोने के भाव दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 1280.20 डालर प्रति औंस रह गये। डालर की तुलना में रुपया मजबूत होने से सोने का निर्यात सस्ता हो गया। इसके अलावा बढ़ते शेयर बाजार में सर्राफा की बजाय निवेशकों ने पूंजी बाजार में निवेश किया। इसका बाजार धारणा पर असर पड़ा। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमशरू 28600 रुपए और 28400 रुपए प्रति दस ग्राम कमजोर खुले और स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते सप्ताहांत में 600 रुपए की भारी गिरावट के साथ क्रमशरू 28100 रुपए और 27900 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। जो 25 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। गिन्नी के भाव 200 रुपए टूटकर 24600 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। मंदी के आम रूख के बीच चांदी तैयार के भाव 925 रुपए की गिरावट के साथ 42600 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1305 रुपए की भारी हानि के साथ 41955 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपए की गिरावट के साथ 74000रू75000 रुपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Related Articles

Back to top button