स्वास्थ्य

स्पाइनल सर्जरी के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ेगी दिल्ली

spinalनई दिल्ली। रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के जरिए पीठ के दर्द से छुटकारा पाने वाले 8० रोगी दिल्ली में 15 दिसंबर को होने वाले अर्ध मैराथन में हिस्सा लेंगे। अर्ध मैराथन के जरिए वे स्पाइनल सर्जरी (मेरुरज्जू के ऑपरेशन) के संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाएंगे। गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ मेरुरज्जु शल्य चिकित्सक शंकर आचार्य ने बताया ‘‘दर्द से छुटकारा दिलाने वाले प्रभावी उपाय एवं उपचार मौजूद हैं लेकिन इन उपचारों का असर हमेशा एक जैसा नहीं होता। पुराने दर्द को प्राथमिकता नहीं दी जाती। इसके प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव है।’’आचार्य ने आगे बताया ‘‘हमारे देश में इसे लेकर कई तरह के भ्रम हैं जैसे इससे छुटकारा पाने के लिए कई बार ऑपरेशन कराना पड़ता है या ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक बिस्तर पर ही पड़े रहना पड़ेगा इत्यादि। भारत में सुरक्षित ऑपरेशन सहज नहीं है इसलिए रोगियों को इस संबंध में निर्णय लेने में कठिनाई होती है।’’
सफल ऑपरेशन के जरिए पीठ दर्द से छुटकारा पा चुके रोगियों ने हालांकि अपने अनुभव बांटे और इसके महत्व को समझाया। नीयो स्पोट्र्स के प्रस्तोता विनीत मल्होत्रा ने कहा ‘‘मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगा हूं। अब मुझे समझ आ गया है कि रीढ़ की हड्डी का खयाल रखना कितना महत्वपूर्ण है।’’ विनीत को युवावस्था में ही मेरुरज्जु का ऑपरेशन करवाना पड़ा था। बैठने का सही तरीका न अपनाने काम करने की गलत आदतों व्यायाम न करने और आधुनिक जीवनशैली की अन्य आदतों की वजह से पीठ दर्द की शिकायतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Related Articles

Back to top button