राष्ट्रीय

स्मार्ट लोग ढूंढ लेते हैं किसी भी चीज का हल

नई दिल्ली : स्मार्ट लोग किसी भी चीज पर का हल ढूंढ लेते है, दूसरा इंसान उसी पर दुखी हो जाता है। क्या सच में किसी का स्मार्ट होना या नहीं होना दिमाग की संरचना पर डिपेंड करता है? क्या सच में स्मार्ट लोगों का दिमाग अलग होता है? ये बात सच है एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो लोग स्मार्ट होते हैं उनके कुछ दिमाग का हिस्सा साथ में मिलकर काम करता है।स्मार्ट व्यक्ति के दिमाग का एंटिरियर इंसुला और एंटिरियर सिंगुलेट कॉरटेक्स दोनों साथ मिलकर काम करते हैं। उनके दिमाग में टेम्पोरल और पैरिटल कॉरटेक्स ब्रेन रिजन होते हैं जो डिसाइड करते हैं कि कौन सी इनफॉरमेशन काम की है कौन सी नहीं। रिसर्चर्स ने बताया कि ब्रेन एक तरह का सब नेटवर्क बनाकर चलता है, जो ये बताता है किसी इनफॉरमेशन के लिये कैसे रिएक्ट करना है। 

 

Related Articles

Back to top button