राष्ट्रीयव्यापार

स्विस बैंक में कम हुआ भारतीयों का पैसा

नई दिल्ली। स्विट्ज़रलैंड के केंद्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि स्विस बैंक में जो राशि जमा है वह करीब साढ़े चार हजार करोड़ रूपए हो गई है। माना जा रहा है कि स्विस बैंक पर कालेधन के आशय से नकेल कसे जाने के बाद स्विस बैंक से कई लोगों ने अपना धन निकालकर यहां से वहां कर लिया है। देशभर में यह बात उठती रही है कि आखिर स्विस बैंक में भारतीयों का कितना काला धन जमा है।

ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…

स्विस बैंक में कम हुआ भारतीयों का पैसास्विस बैंक की ओर से इस मामले में खुलासा किया गया है। स्विस बैंक में विदेशियों का करीब 96 लाख करोड़ रूपए जमा किया गया है इसमें भारतीयों के साढ़े चार हजार करोड़ की राशि जमा है। बैंक में भारतीय द्वारा जमा राशि में वर्ष 2016 में लगभग 45 प्रतिशत की कमी आई थी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही स्विट्जरलैंड ने भारत और 40 अन्य देशों के साथ अपने यहां संबंधित देश के लोगों के वित्तीय खातों, संदिग्ध काले धन से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान की व्यवस्था को मंजूरी दी थी। सरकार ने इस व्यवस्था को वर्ष 2018 से संबंधित सूचनाओं के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिए आंकड़ों के आदन प्रदान की शुरूआत 2019 में होगी।

Related Articles

Back to top button