फीचर्डराष्ट्रीय

स्‍कूलों में योग अनिवार्य किया जाए या नहीं, 12 जनवरी को होगी सुनवाई

supreme-court-reuters_650x400_41444660009नई दिल्‍ली: देश के सभी स्‍कूलों में क्या योग शामिल किया जाए और योग को अनिवार्य किया जाए, सुप्रीम कोर्ट इस पर 12 जनवरी को सुनवाई करेगा। सोमवार को याचिकाकर्ता जेसी सेठी ने चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के सामने इस मामले को रखा।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या आप योग करते हैं?  आपको योग करने से किसने रोका है? लेकिन आप किसी से जबरन योग नहीं करा सकते। याचिकाकर्ता ने कहा कि वो 85 साल के हैं और योग करते हैं। स्वस्थ शरीर मौलिक अधिकारों की श्रेणी मे आता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि वो इस याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेंगे।

2011 में दाखिल हुई थी याचिका
दरअसल 2011 में यह याचिका दाखिल हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन नोटिस के बाद याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब सुप्रीम कोर्ट जनवरी में इस याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में देश के सभी स्कूलों में योग की अनिवार्यता और पाठयक्रम में शामिल की करने की मांग की गई है।

 

Related Articles

Back to top button