राष्ट्रीयलखनऊ

सड़क हादसों में छात्र सहित तीन की मौत

accident logoलखनऊ। विभिन्न सड़क हादसों में छात्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बंथरा के बीबीपुर गांव निवासी मान सिंह का 17 वर्षीय बेटा अक्षय प्रताप सिंह उर्फ सचिन बन्थरा कस्बा स्थित एक निजी विद्यालय में बारहवीं का छात्र था। बुधवार की सुबह अक्षय घर से उमेद खेड़ा मार्ग होकर पैदल अपने स्कूल जा रहा था। इसी दौरान उसके पास से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में अक्षय ट्राली के नीचे आ गया। काफी देर की मशक्कत के बाद जब अक्षय बाहर निकला तो उसे अस्पताल भिजवाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सचिन के परिचय पत्र से उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दी। दूसरी ओर संडीला निवासी बीडीसी सदस्य शशिकांत (35) दो दिन पहले अपनी पत्नी अमिता के साथ बीकेटी के चंद्रिका देवी मंदिर स्थित एक इंट्रीट्यूट आए थे। इस इंस्ट्रीट्यूट में उनका बेटा अंकित पढ़ाई करता है। मंगलवार को बेटे से मिलने के बाद वह बीकेटी के अस्ती रोड भीखापुरवा निवासी राम नरेश के यहां रूक गए। बुधवार को वह बाइक से अपनी पत्नी अमिता और राम नरेश की पत्नी सपना सिंह के साथ शहर की तरफ आ रहे थे। मडियांव के खदरी में तेज रफ्तार मैंदे की बोरियां लादे डीसीएम ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गयीं। जबकि शशिकांत डीसीएम के नीचे दब गये जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।  पुलिस ने घायल अमिता और सपना को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इसकेे अलावा पारा के खुशहालगंज निवासी मुन्नू का बेटा रमजान (20) बाइक से काकोरी के हरदोईया जा रहा था। खुशहालगंज में मोहान रोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार और रमजान की बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे रमजान सड़क पर गिर गया। इस बीच तेज र तार टेंपो ने उसे ठोकर मार दी। रमजान को इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button