मनोरंजन

हंसल मेहता की ‘अलीगढ़’ को मिला बुसान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन

manoj-561230037fdfc_lनिर्देशक हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ को 20वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रविवार को स्क्रिनिंग के बाद काफी प्रशंसा मिली और लोगों ने खड़े होकर इसका सम्मान किया। वही हंसल मेहता इस प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं।

मेहता ने ट्विटर पर लिखा कि शुक्रिया बुसान में ‘अलीगढ़’ कीप्रतिक्रिया से उत्साहित हूं। फिल्म को सम्मान मिला। लोग कहानी से प्रेरित थे। शुक्रिया।

फिल्म अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के एक गे प्रोफेसर का किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं और राजकुमार राव का भी काफी अहम किरदार है।

फिल्म, दक्षिण कोरिया में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। यहां फिल्म फेस्टिवल 10 अक्टूबर तक चलेगा। हंसल ने कहा कि बड़ा ऑडिटोरियम पूरा भरा हुआ था। बुसान में ‘अलीगढ़’ के लिए धन्यवाद। अलीगढ़’ का प्रदर्शन 17वे जीयो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में होगा।

यह फिल्म 59वें बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि मुंबई फिल्म फेस्टिवल ‘ 29 अक्टूबर 2015 से 5 नवंबर 2015 के बीच आयोजित होगा। रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी, आलिया भट्ट जैसे बड़े स्टार्स भी इस फेस्टिवल से जुड़ेगे।

 

Related Articles

Back to top button