स्पोर्ट्स

हरारे टी-20 : जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, भारत करेगा बल्लेबाजी

kl-rahul-vs-zim-22-1466592196-22-1466593168

हरारे में तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट तेजी से गिरे. फिलहाल 

जिम्ब्बावे दौरे पर पहली बार पहले बल्लेबाजी करने लोकेश राहुल और मंदीप सिंह की जोड़ी उतरी. अपना केवल तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने उतरे मंदीप सिंह चौथे ओवर में आउट हो गए. मंदीप सिंह ट्रिपानों की गेंद पर मरुमा को कैच थमा बैठे. उन्होंने चार रनों का योगदान दिया.

इसके बाद इसी दौरे पर अपने पहले ही वनडे में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनने वाले टीम के दूसरे ओपनर लोकेश राहुल भी पांचवे ओवर में आउट हो गए. उन्हें मदजीवा ने बोल्ड किया. राहुल ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाए. अगली ही गेंद पर मनीष पांडे भी रन आउट हो गए. पांडे अपना खाता भी नहीं खोल सके. टीम ने सात रन के अंतराल पर तीन विकेटें गंवाई. तीन विकेट गिरने तक भारत का स्कोर 4.4 ओवर्स में 27 रन था.

सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. आज जीतने वाली टीम सीरीज जीतेगी. वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी. जिम्बाब्वे आज जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि जिम्बाब्वे ने तीन बदलाव किए हैं.

जिंबाब्वे ने तीन बदलाव करते हुए टिनोतेंडा मुतोमबोद्जी, सिकंदर रजा और तौराई मुजारबानी की जगह वुसी सिबांडा, तेंडाई चतारा और टिमसेन मारूमा को मौका दिया है.

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन और यजुवेंद्र चहल

जिम्बाब्वे : ग्रेम क्रेमर (कप्तान), चामुनओरवा चिबाबा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वुसी सिबांडा, मैक्लम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, पीटर मूर्स, टिमसेन मारुमा, एन मदजीवा, तेंडाई चतारा और डोनाल्ड तिरिपानो

 

Related Articles

Back to top button