टॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

हरित उत्तर प्रदेश के सृजन के लिए प्रतिबद्ध है यूपी सरकार : योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के जैतीखेड़ा वन ब्लॉक में हरिशंकरी का पौधा रोपण कर पौधरोपण महाकुंभ का शुभारम्भ किया। भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाने के अभियान पौधारोपण महाकुंभ की शुरूआत की। वृक्षारोपण महाकुम्भ के शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम स्वस्थ हों, दीर्घायु हों, आर्थिक स्वालम्बन की ओर अग्रसर हो सकें व देश को भी शिखर पर पहुंचाने में अपना योगदान दें। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पर्यावरण की है और इसके संवर्द्धन का सबसे बड़ा माध्यम है वृक्षारोपण। योगी ने कहा कि जन सहभागिता से उ.प्र. सरकार हरित उत्तर प्रदेश के सृजन के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवा साथियों एवं नागरिकों से हमारी अपील है कि हर महीने, अपने गोद लिए पौधे के साथ सेल्फी खींच कर हमें टैग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश “वृक्षारोपण महाकुंभ“ मनाकर एक इतिहास रच रहा है और एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आइये, इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनिये और क्षण प्रतिक्षण वृक्षारोपण की प्रगति यहां देखिये।
योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। यह प्रकृति का वरदान साबित होंगे। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के वृक्ष चिन्हित करें। उन्हें हेरीटेज का दर्जा देकर संरक्षित किया जाएगा। एक बुकलेट भी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले वर्ष वन महोत्सव में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां खुद पौधारोपण करते हुए पांच ग्रामीण महिलाओं को सहजन के पौधे भी भेंट किए। कार्यक्रम में सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर, वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री स्वाति सिंह, मुख्य सचिव अनूपचंद पांडेय, अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार, डीएम कौशलराज शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने चौहान ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने आकस्मिक निधि से 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधायक व मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग देने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button