उत्तराखंडराज्य

हरिद्वार जेल में सख्ती के ख़िलाफ़ कैदियों ने खाना बंद किया

हरिद्वार के ज़िला कारागार में नए नियम लागू किए जाने के विरोध में 200 कैदियों ने खाने का बहिष्कार कर दिया है.
हरिद्वा के रोशनाबाद में स्थित जेल से षड्यंत्र रचने और वारदातों में अपराधियों के नाम सामने आने पर आईजी ने सख्ती बढ़ाते हुए नए नियम लागू किए थे.

इनके तहत मिलाई के दौरान 30 मिनट की समयावधि को घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है. इसके अलावा पहले होने वाली आठ मुलाकात को घटा कर दो कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत के 10 झरने जहां दिखता है प्राकृति‍क रोमांच…

सोमवार से लागू इन नियमों को लेकर कुछ दिनों से जिला कारागार के कैदी नाराज़गी जता रहे हैं. सोमवार से कैदियों ने 11:00 बजे दिए गए भोजन का बहिष्कार कर दिया.

जेल अधीक्षक बीपी पांडे का कहना है कि कुछ कैदियों ने खाना खाया है और कुछ ने नहीं. उन्होंने कहा कि खाना न खाने वाले कैदियों की गिनती की जा रही है.

Related Articles

Back to top button