अद्धयात्म

हस्तरेखा- ऐसे लोग पहुंचते हैं ऊंचे पद पर, होते हैं प्रसिद्ध

palm_new_1443868781थेली में रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत होता है। जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत दूसरे पर्वतों की अपेक्षा अधिक उभरा हुआ और साफ-स्वच्छ दिखाई देता है, वे लोग ऊंचे पद पर पहुंचते हैं और ऐसे लोगों को समाज में प्रसिद्धि भी प्राप्त होती है। यहां जानिए हस्तरेखा के अनुसार सूर्य पर्वत से जुड़ी बातें…
1. जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा होता है, वे दिखने में सुंदर और स्वस्थ होते हैं।
2. सूर्य पर्वत ज्यादा उभरा होने पर व्यक्ति आशावादी होता है और हर काम में सकारात्मक पक्ष देखता है।
3. अन्य पर्वतों की अपेक्षा सूर्य पर्वत अधिक उठा हुआ हो तो व्यक्ति बुद्धिमान होता है। इन्हें सभी अच्छी चीजों का शौक होता है।

Related Articles

Back to top button