ज्ञान भंडार

हाईटेंशन तार की चिंगारी से 15 बच्चे झुलसे

high-tension-wireगोड्डा.  झारखंड में पाकुड़ के ईलामी गांव के पूर्वी टोला में हाई टेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी से 15 बच्चे झुलस गए हैं. घटना मुफस्सिल थाना के क्षेत्र की है. 11 बच्चे को सदर अस्तपताल लाया गया.

चार बच्चे को इलाज के बाहर ले भेजे गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्तपताल में भर्ती एक बच्चे की स्थिति गंभीर है, जिसको इलाज के लिए बोकारो भेज दिया गया है. घटना के बाद डीसी सुलसे बखला, एसडीओ समेत जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी सदर अस्तपताल जाकर घायल बच्चो को देखा. तीन से चार बच्चे आंख नहीं खोल पा रहे हैं.

बच्चों के झुलसने से शरीर में काफी जलन की शिकायत है. ईलामी गांव के पूर्वी टोला के निकट से टावर के जरिए दो लाख बीस हजार का हाईटेंशन तार गुजरा है. तार में कवर नहीं लगा हुआ है. टावर के नीचे बच्चे खेल रहे थे कि इसी बीच धमाके साथ स्पार्क हुआ और स्पार्क की चिंगारी नीचे पहुंच गई.

इससे खेलते हुए सभी बच्चे झुलस गए. स्पार्क इतना ज्यादा था कि पूरे गांव में चकाचौंध होती रही. हो हल्ला होने से अभिभावक घटना स्थल पर जाकर अपने अपने बच्चे को खोजकर इलाज के लिए ले गए.

Related Articles

Back to top button