राष्ट्रीयव्यापार

ह्यूंडई मोटर्स 2437 सैंटा फे कारें वापस मंगाएगी

centaafe copyनई दिल्ली । अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि कंपनी एसयूवी श्रेणी की अपनी सैंटा फे कारों की 2०11 मॉडल में तकनीकी खराबी के चलते कारों को वापस मंगाएगी। पनी के अनुसार ब्रेक पैडल प्रणाली पर आधारित लैंप स्विच में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कंपनी ने 2 437 कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने वक्तव्य जारी कर कहा ‘‘ह्यूंडई मोटर इंडिया 2०11 में निर्मित एसयूवी श्रेणी की अपनी सैंटा फे कारों को वापस मंगाएगी। कंपनी 26 जून 2०11 से 26 सितंबर 2०11 के बीच निर्मित कारों को ही वापस मंगाएगी।’’ वक्तव्य में आगे कहा गया है ‘‘कार मालिकों को चरण के अनुसार सूचित किया जाएगा जिससे कि वे अपनी कारें कंपनी में लाकर खराब हिस्से बदलवा सकें।’’

Related Articles

Back to top button