सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। पुलिस विभाग में कुल 3450 पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। जिला पुलिस कॉन्स्टेबल, जिला पुलिस बैंड्समैन, रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल समेत अन्य पदों के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने आवेदन मांगे हैं।
जो उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आगे दी गई स्लाइड्स से इस नौकरी में संबंधित विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी
- आवेदन शुरू होने की तारीख – 3 सितंबर 2019
- आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 23 सितंबर 2019
- इस खबर के अंत में आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन करने की लिंक भी दी जा रही है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क – 450 रुपये
- आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क – 350 रुपये
- अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की मदद से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- बैंड्समैन के लिए शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
- कॉन्स्टेबल व सिपाही के लिए शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
पदों का विवरण
- डिस्ट्रीक्ट पुलिस कॉन्स्टेबल, डिस्ट्रिक्ट पुलिस बैंड्समैन, रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल – 3357 पद
- जेल विभाग सिपाही – 93 पद
- कुल पद – 3450
जिला पदों की संख्या
मुंबई 1076
थाणे 100
पुणे 214
पिंपरी-चिंचवाड़ 720
नागपुर 271
नवी मुंबई 61
औरंगाबाद 15
सोलापुर 67
रेलवे मुंबई 60
रायगढ़ 81
पलघर 61
सिंधुदुर्ग 21
रत्नागिरी 66
जलगांव 128
धूले 16
नंदरबार 25
कोल्हापुर 78
पुणे ग्रामीण 21
सतारा 58
संगली 105
जालना 14
भंडारा 22
रेलवे पुणे 77
जेल औरंगाबाद डिवीजन 76
जेल नागपुर डिवीजन 17
कुल 3450
आयु सीमा
- बैंड्समैन के लिए 18 साल से लेकर 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- कॉन्स्टेबल व सिपाही के पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से लेकर अधिकतम 33 साल तक तय की गई है।