स्पोर्ट्स

11 सदस्यीय उत्तर प्रदेश यूपी जूनियर रोइंग टीम चयनित


लखनऊ : राजधानी के लामार्टिनियर कॉलेज के छह खिलाड़ियों ने आगामी 39वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप के लिए घोषित 11 सदस्यीय टीम में जगह बना ली।
टीम की घोषणा करते हुए यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए लामार्टिनियर बोट क्लब में आयोजित ट्रायल में लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यूपी की टीम आगामी दो से सात अक्टूबर तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। एसोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा ने घोषणा करते हुए बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनित यूपी टीम सिंगल स्कल, डबल स्कल, काक्सलेस पेयर व काक्सलेस फोर्स की स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
बालक वर्गः सुखदेव, स्टाइरिस पीटर, हंसी चौरसिया, अदन अहमद, सियाराम अग्रवाल, आर्यमान सिंह (लखनऊ लामार्टिनियर), राहुल राजभर (गाजीपुर), कार्तिक निषाद, धु्रव सिंह यादव, सागर बिंद (इलाहाबाद)।
बालिका वर्गः सोनाली निषाद (इलाहाबाद)।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button