करिअर
12वीं पास के लिए खुले सरकारी नौकरी के सुनहरें मौके, जल्द करें आवेदन
त्रिपुरा जन सेवा आयोग (TPSC) में असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण और स्टेनोग्राफी आईटीआई में डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यतांए निर्धारित की गई हैं।
योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार की दक्षता को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद प्रिंटआउट की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें। उम्मीदवार दस्तावेजों का मूल्यांकन कराने हेतु साथ ही वास्तविक डॉक्यूमेंट की कॉपी साथ लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचे। उम्मीदवार की आयु, आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, आवेदन करने की तिथि और अन्य जानकारी के लिए अगली स्लाइड में पढ़ें।