राज्यराष्ट्रीय

12 हजार खातों में गलत तरीके से जा रही थी किसान सम्मान निधि, अब हो सकती है वसूली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 12 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जा रही थी। ये खाते अब शासन द्वारा पकड़ लिए गए हैं। इन खातों में किस्त जाने पर रोक लगा दी गई है। सम्मान निधि का पैसा वसूल भी हो सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा साल दिसंबर 2018 से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि में एक साल में किसानों को दो-दो हजार रुपये तीन बार यानी कुल छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। जिले के करीब साढ़े तीन लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा अब योजना के कुछ पात्रों की जांच भी कराई जा रही है। निदेशालय ने योजना में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। जिले में पांच हजार 711 किसान ऐसे मिले हैं जो आयकर दाता थे और योजना के पात्र नहीं थे। इसके अलावा मर चुके 532 खातों में भी किसान सम्मान निधि की किस्त जा रही थी। कुछ अन्य कारणों से अपात्र पांच हजार 763 किसानों के खातों में भी किस्त जा रही थी।

बताया गया कि शुरुआत में किसान सम्मान निधि के लिए आधार को अनिवार्य नहीं किया गया था। इसलिए आयकर दाता किस्त लेने में सफल हो गए थे। अब इन खातों पर किस्त वसूली की तलवार भी लटकी है। उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि विभाग द्वारा करीब 40 हजार लाभाथिर्यों की पात्रता की क्रॉस चेकिंग की जा रही है। अपात्र मिलने वाले किसानों की सम्मान निधि बंद कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button