जीवनशैली

15 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये ‘hair Pack’, फिर देंखे कमाल…

दो मुंहे, रूखे बाल, Dandruff और चिपचिपा Scalp, इन पांच चीजों में से हर कोई किसी ना किसी दो चीजों से परेशान जरुर है। आज हम आपको इससे जुड़ा एक herbal hair mask बताएंगे। जो करेगा सारी परेशानी दूर।img_20161203104612

अगर हम आपको कोई ऐसा प्राकृतिक hair-mask बताएं, जो इन सभी समस्‍याओं को दूर करता है तो आप क्‍या कहेंगे।  बालों के लिये दालचीनी काफी अच्‍छी मानी जाती है और यह बालों पर कमाल कर असर दिखाती है। आप इस हेयर मास्‍क को हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं। मास्‍क लगाने से पहले इसका एक बार पैच टेस्‍ट कर लीजियेगा, जिससे एलर्जी हो तो आपको पता चल जाए।
आपको बता दे कि यह हेयर मास्‍क स्‍कैल्‍प में नमी पहुंचाता है। इसमें विटामिन ई, बीटा कैरोटी और विटामिन बी 2 होता है जो बालों का झड़ना रोकता है और सिर का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। आइये जानते हैं इस हेयर मास्‍क को बनाने और लगाने का तरीका।
egg   
स्‍टेप 1: एक कटोरे में अंडे का सफेद भाग निकाल लीजिये और उसे फॉर्क से फेंट लीजिये।
hair11
olive oil   
स्‍टेप 2: फिर एक पैन लें, आंच धीमी रखें। उसमें एक्‍सट्रा वर्जिन ऑइल डाल कर मिनट भर गरम करें। फिर आंच बंद कर दें और उसे हल्‍का ठंडा होने दें।
hair21
cinnamon   
स्‍ट्रेप 3: अब उसी तेल में एक चम्‍मच शहद और 2 चम्‍मच दालचीनी पावडर मिलाएं। जब तक यह तेल काले रंग का ना हो जाए तब तक इसे मिलाती रहें। उसके बाद इसमें अंडे का सफेद भाग मिलाएं।hair31
comb   
स्‍टेप 4: अब अपने सिर को कंघे से झाड़ लीजिये जिससे उनकी उलझन खतम हो जाए।
hair41
स्‍टेप 5: अपने बालों को 4-5 भागों में बांट लीजिये। फिर तैयार हेयर मास्‍क में छोटा ब्रश डुबोइये और उससे बालों को पूरी तरह से ढंक लीजिये।
hair mask 1   
स्‍टेप 6: अब इस मास्‍क को सिर पर 15 मिनट तक के लिये लगा रहने दीजिये और फिर शैंपू से बाल धो कर कंडीशनर लगा लीजिये।
 

Related Articles

Back to top button