15 साल के इस बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन भी रह गए पीछे
नई दिल्ली: नेपाल के कीर्तिपुर क्रिकेट ग्राउंड पर ICC Cricket World Cup League Two 2019-22 के एक मुकाबले में मेजबान नेपाल टीम के एक 15 साल के खिलाड़ी ने अर्धशतक ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के खिलाफ नेपाल टीम के 15 साल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सबसे कम उम्र के मामले में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नेपाल टीम के ही एक बल्लेबाज के नाम था। नेपाल के रोहित कुमार पौडेल (Rohit Kumar paudel) ने 16 साल 146 दिनों में यूएसए के खिलाफ ही अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन अब कुशल मल्ला ने 15 साल और 340 दिनों की उम्र में वनडे इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस मामले में पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पीछे छूट गए हैं।
नंबर 6 पर की बल्लेबाजी और ठोकी फिफ्टी
49 गेंदों में कुशल मल्ला ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। हालांकि, इसी स्कोर पर वे आउट भी हो गए, लेकिन इससे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका था। पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने 16 साल 217 दिनों की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा था जिसे शतक में तब्दील किया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट वे 16 साल की उम्र में फिफ्टी ठोक चुके थे।
उधर, इस मैच में नेपाल की टीम 49.2 ओवर में 190 रन बनाकर ढेर हो गई। कुशल मल्ला के अलावा बिनोद भंडारी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला 21 रन, पारस खडका 19 और करन केसी 12 रन बनाकर आउट हुए। यूएसए की ओर से कैमरुन स्टीवनसन को 3, कप्तान सौरभ नेत्रवल्कर और रस्टी थेरोन को 2-2 विकेट मिले।