ज्ञान भंडार

15,000 रूपए की कीमत में मिलने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन्स

आज हमको पांच ऐसे समर्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, और वो आपको 15,000 रूपए की कीमत में आसानी से मिल भी जाएंगे.

1. Xiaomi Redmi Note 4 – इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें: आज से अमेजन डॉट इन पर बिकना शुरू हुआ नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन

2. lenovo-vibe-k5-plus-back – इस फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13  MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 4GB रैम और 64 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

3. moto-g4-plus-launch-black – इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य है.कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जल्द होगा लॉन्च, अब फेसबुक पर ले सकेंगे टीवी कार्यक्रमों का आनन्द

4. honor-6x-review-lead – इस फोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 12MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें एक वेरियंट में 3GB और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. जबकि दूसरे वेरियंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है.

5. Oppo A57 – इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 3जीबी रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,900 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Related Articles

Back to top button