व्यापार

162 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 10375 के ऊपर बंद

घरेलू शेयर बाजार के लिए हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 161.6 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 33,788.5 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 10,379.4 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,397.7 तक पहुंचा था. वहीं, सेंसेक्स 33,846.5 तक पहुंचने में कामयाब रहा. हालांकि, अंत में निफ्टी 10,380 के करीब बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 33,800 के पास बंद हुआ.

नहीं दिखा मिडकैप में जोश
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा जोश नहीं दिखा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमीनियम, आईजीएल, जिंदल स्टील, इंडियन होटल, एनबीसीसी, आईडीबीआई, एमएफएसएल, आरबीएल बैंक, जीएसके कंज्यूमर, ओबेरॉय रिटल्टी, सन टीवी 1.12-3.24 फीसदी तक बढ़े हैं.

बैंकिंग और ऑयल शेयरों में तेजी
आज बैंकिंग, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 25,094 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि आज आईटी और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला है.

दिग्गज शेयरों ने दौड़ाया बाजार
दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, एचपीसीएल, हिंडाल्को, आईओसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एचयूएल 3.8-1.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. हालांकि, दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स डीवीआर, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, वेदांता, भारती एयरटेल और टीसीएस 2.2-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

 

Related Articles

Back to top button