ज्ञान भंडार

17 मार्च से हो सकती है बोर्ड की परीक्षा !

अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 17 मार्च से हो सकती हैं।

img_20170102040304

यूपी बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से तारीख बता दी गई है। इसके मुताबिक अब शहर में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। फिलहाल अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगर चुनाव में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया तो परीक्षा 15 मार्च से ही होंगी। केंद्रों पर भी इसी तारीख के मुताबिक तैयारियां चल रही हैं। अगले दो सप्ताह में स्कीम जारी की जा सकती है। 
15 जनवरी तक लगभग सभी जगह प्रैक्टिकल की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। इसके बाद जब भी आयोग से मंजूरी मिलेगी, परीक्षा करवाई जा सकेगी। गौरतलब है कि फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव आयोग ने इन राज्यों से कहा है कि स्कूल बोर्डों के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने से पहले उससे परामर्श किया जाए।

Related Articles

Back to top button