स्पोर्ट्स

18वें एशियन गेम्स : तीरंदाजी के कम्पाउंड इवेंट में रजत विजेता पुरूष व महिला टीम को बधाई


लखनऊ : जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में तीरंदाजी में भारत की पुरूष व महिला तीरंदाजी टीम ने कम्पाउंड इवेंट में देश को दो रजत पदक दिलाए। पुरूष व महिला टीम के कम्पाउंड इवेंट में रजत पदक जीतने पर जकार्ता स्थित एशियन गेम्स विलेज में एशियन गेम्स में आईओए के प्रतिनिधि आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने मुलाकात कर बधाई देते हुए निकट भविष्य में भी अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

भारतीय महिला टीम ने तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में रजत पदक जीता। भारतीय टीम कंपाउंड इवेंट के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका सामना दक्षिण कोरिया से हुआ। मधुमिता कुमारी, मुस्कान किरर और ज्योति सुरेखा वेन्नम की तिकड़ी ने फाइनल में 228 का स्कोर बनाया। कोरियाई टीम का कुल स्कोर 213 रहा। भारतीय टीम को तीन अंक से हार मिली। यह गेम्स के 10वें दिन भारत का पहला और कुल 42वां पदक है। तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में पुरुष टीम को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष टीम को कंपाउंड इवेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई टीम ने 2-2 की बराबरी के बाद शूटऑफ में मुकाबला जीता। भारत और दक्षिण कोरिया का स्कोर चार सेटों के बाद 229-229 से बराबर था। शूट-ऑफ में भी भारत ने दक्षिण कोरिया को बराबरी की टक्कर दी, लेकिन सेंटर सर्कल में तीर ज्यादा थे और इस कारण दक्षिण कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता।

Related Articles

Back to top button