स्पोर्ट्स

19 साल की उम्र में राशिद खान ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी राशिद खान को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें मौजूदा कप्तान असगर स्तनिकजई की जगह पर ये जिम्मेदारी दी गई है। राशिद अब क्रिकेट से किसी भी प्रारूप में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राशिद ने सबसे कम उम्र में वनडे और टी 20 की गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनकर इतिहास रचा था।

इस वक्त अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान असगर स्तनिकजई अपेंडिक्स की सर्जरी के लिए जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में दाखिल हैं। ऐसे में वो कम से कम 10 दिनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। इस वजह से फिलहाल टीम की कमान उपकप्तान राशिद खान को सौंप दी गई है। अभी अफगानिस्तान को आइसीसी विश्वकप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ 27 फरवरी  और 1 मार्च को हरारे में मैच खेलने हैं। इसके बाद 4 मार्च को अफगानिस्तान की टीम को स्कॉटलैंड के भिड़ना है। इन सभी मैंचों की कप्तानी राशिद खान ही करेंगे।

5 सबसे युवा कप्तान-

राशिद खान, अफगानिस्तान – 19 साल 159 दिन

रोडनी ट्रॉट, बरमूडा – 20 साल 332 दिन

राजिन सलेह, बांग्लादेश – 20 साल 297 दिन

तेतेंदा टैबू, जिम्बाब्वे – 20 साल 342 दिन

नवाब पटौदी, भारत – 21 साल 77 दिन

Related Articles

Back to top button