उत्तराखंडराष्ट्रीय

अखिलेश की पत्नी डिंपल करेंगी मायके में राजनीति!

dimpleनई दिल्ली। उत्तराखंड में जड़ें जमाने के लिए सपा ने एक नया प्लॉन तैयार किया है। बताया जा रहा है कि सपा के नेता चाहते हैं कि प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव संभालें। इसके लिए सपा के नेताओं ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से बात की है उनका कहना है कि इस बारे में अतिंम फैसला नेता जी ही लेंगे। अखिलेश का कहना है कि इस मामलें में हमारा कहना ठीक नहीं है। बुधवार को शहर आ रहे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने भी नेता यह बात रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर एसएन सचान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस संबंध में हाईकमान से भी बात चल रही है। सूत्रों की मानें तो सपा नेतृत्व मानते है कि उनके लिए उत्तराखंड में पैर जमा पाना टेढ़ी खीर है। इसलिए पार्टी के नेताओं की डिंपल यादव को उत्तराखंड में आगे करने की लगातार अपील की जा रही है। कार्यक्रमों के बहाने सपा नेता प्रदेश में आवाजाही बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button