अद्धयात्म

2 सितंबर जन्माष्टमी के पहले घर में कर ले ये 5 काम, फिर आपके घर में ही जन्म लेंगे बाल गोपाल

दोस्तों हर साल भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को सेलिब्रेट करते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं श्रीकृष्ण का जन्म रात में 12 बजे हुआ था. यही वजह हैं कि देशभर में रात्रि 12 बजे हर कोई बाल गोपाल के जन्म की खुशियाँ मनाता हैं. आप में से कई लोग भी अपने घर में बाल गोपाल को बैठा कर जनमष्टमी का त्यौहार मनाते होंगे.

2 सितंबर जन्माष्टमी के पहले घर में कर ले ये 5 काम, फिर आपके घर में ही जन्म लेंगे बाल गोपाल लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में जन्माष्टमी पर बाल गोपाला यानी की श्रीकृष्ण को बैठाने के पहले आपको घर में कुछ ख़ास काम जरूर निपटा लेने चाहिए. यदि आप चाहते हैं कि बाल गोपाला आपके घर ही जन्म ले और आप सभी को अपना आशीर्वाद दे तो आपको इन कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना होगा. तो चलिए जानते हैं कि जनमष्टमी के पहले हमें घर में कौन कौन से काम कर लेना चाहिए.

1. घर की साफ़ सफाई: जब भी हम घर में भगवान की स्थापना करते हैं तो उस घर का साफ़ सुथरा होना बेहद जरूरी होता हैं. जनमष्टमी के पहले आप अपने घर की पूरी तरह साफ़ सफाई कर ले. कहीं मकड़ी के जले लगे हैं तो उसे हटा दे. खासकर कि जिस कमरे में आप श्रीकृष्ण को बैठाने वाले हैं वहां साफ़ सफाई में कोई भी कमी ना रखे. जाहिर सी बात हैं कि श्रीकृष्ण किसी भी ऐसे घर में नहीं आएँगे जो साफ़ सफाई के मामले में बेहद गंदा हैं.

2. भगवान श्रीकृष्ण का पालना: जनमष्टमी के दिन हमेशा बाल गोपाल को पालने के अन्दर ही स्थापित करना चाहिए. ऐसे में यदि आपके घर पालना नहीं हैं तो आप उसे बाजार से ले आए. आप चाहे तो घर पर भी अपने हाथों से इसे बना सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस दिन बालगोपाल को इस पालने में बैठा कर झुला देने की परंपरा भी हैं. ऐसे में आपको इस पालने को लाने या बनाने की तैयारी जनमष्टमी के पहले ही कर लेना चाहिए.

3. बाल गोपाल के कपड़े: जनमष्टमी पर बाल गोपाल को नए और सुन्दर कपड़े पहनाए जाते हैं. ये कपड़े कोरे होने चाहिए. आर्थात ऐसे कपड़े जिन्हें पहले आप ने बाल गोपाल को नहीं पहनाया हैं. आप पुराने कपड़े इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. बाजार में बाल गोपाल के लिए कई तरह के रंग बिरंगे और सुन्दर कपड़े मिलते हैं आप उन्ही में से कोई एक ले आए.

4. श्रृंगार सामग्री: कपड़ों के अलावा बाल गोपाल के श्रृंगार का भी अच्छे से ख्याल रखना चाहिए. उनकी बासुरी, नथनी, कान की बाली और मुकुट इत्यादि भी नए होने चाहिए. वैसे आप पुराने भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि आप नए खरिदना अफोर्ड कर सकते हैं तो इन्हें नए ही लीजिए.

5. प्रसादी का इंतजाम: जैसा कि आप सभी जानते हैं बाल गोपाला को मक्खन बड़ा पसंद होता हैं. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन मक्खन की काफी बिक्री होती हैं. हालाँकि कई बार ये भारी डिमांड के चलते जल्दी ख़त्म भी हो जाता हैं ऐसे में आप इसका इंतजाम पहले से ही कर ले. चाहे तो घर में भी इसे बना ले. मक्खन के अलावा आप जो भी प्रसादी इन्हें चढ़ाने वाले हैं उसकी तैयारी भी पहले से ही कर ले ताकि जन्माष्टमी वाले दिन आप पूरी तरह से श्रीकृष्ण की सेवा भक्ति पर फोकस कर सके.

Related Articles

Back to top button