ब्रेकिंगराज्य

21 विदेशी जमातियों को पकड़ने वाला पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में

मुम्बई : दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के हजारों जमातियों के पकड़े जाने के बाद देश में नए मरीजों के सामने आने की रफ्तार काफी बढ़ गई है। महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में जमाती पकड़े गए थे। मुंब्रा के एक पुलिस अधिकारी ने तब्लीगी जमात के 21 विदेशी जमातियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। जिस पुलिस अधिकारी ने इन तब्लीगी जमातियों को पकड़ा था वे भी अब कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर ने ऑपरेशन चलाते हुए मुंब्रा से 21 विदेशी जमातियों को पकड़ा था जिनका ताल्लुक तब्लीगी जमात से था। यह कार्रवाई दिल्ली के मामले का खुलासा होने के बाद की गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए जमातियों में से 13 बांग्लादेशी नागरिक थे और 8 मलेशिया के नागरिक थे। ये सभी जमाती तमिलनाडु से यात्रा करते हुए महाराष्ट्र के मुंब्रा पहुंचे थे और सभी मस्जिद और एक स्कूल में छिपे हुए थे। सरकार द्वारा लगातार अपील करने और एडवाइजरी जारी करने के बाद भी ये लोग सामने नहीं आए थे। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था।

पुलिस ने मस्जिद और स्कूल के ट्रस्टियों के खिलाफ भी जमातियों को पनाह देने के मामले में केस दर्ज किया था। पुलिस अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया गया कि सभी जमातियों और ट्रस्टियों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाए और उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। इस कार्रवाई के कुछ वक्त बाद ही पुलिस अधिकारी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने लगे थे। जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो अधिकारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया।

Related Articles

Back to top button