स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1758 नए मामले आए सामने

रायपुर: राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1758 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 1,97,991 मरीज़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,72,513 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। शुक्रवार देर रात तक कुल 1,592 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीज़ों की संख्या 23,006 रह गई है। वहीं अब तक कुल 2,285 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जिन जिलों में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें जांजगीर-चांपा जिले हैं। यहां 188 मरीज मिले हैं। उसके बाद 6 जिलों में सौ-100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल: दो विज्ञापन एजेंसियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग से 109, राजनांदगांव से 159, बालोद से 82, बेमेतरा से 75, कबीरधाम से 71, रायपुर से 135, धमतरी से 21, बलौदाबाजार से 38, महासमुंद से 41, गरियाबंद से 42, बिलासपुर से 78, रायगढ़ से 171, कोरबा से 144, जांजगीर-चांपा से 188, मुंगेली से 50, जीपीएम से 3, सरगुजा से 30, कोरिया से 22, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 17, जशपुर से 27, बस्तर से 25, कोंडागांव से 48, दंतेवाड़ा से 42, सुकमा से 18, कांकेर से 46, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 35 अन्य राज्य से आये सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button