नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 19 मई के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 2364 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए हैं। वहीं एक दिन में 10 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2582 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 419 हो गए हैं। बीते 24 घंटों मे 228 सक्रिय मामलों में गिरावट आई है।
देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार 303 हो गई है। देश में कोविड-19 से कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 42589841 हो गई है। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी है।